कारोबार
एनएमडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021
03-Nov-2021 1:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 3 अक्टूबर। एनएमडीसी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 मनाया। समापन प्रधान कार्यालय तथा सभी उत्पादन परियोजनाओं में सम्पन्न हुआ। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह के दौरान एनएमडीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, वाक तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कीं।
कंपनी ने कॉरपोरेट अभिशासन प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा व्हिसल ब्लोअर प्रणाली पर एक सत्र का भी आयोजन किया जिसमें प्रमुख वक्ताप डॉ. प्रवीण कुमारी सिंह, अपर सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग ने संबोधित किया। जागरूकता एवं संवेदीकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
एनएमडीसी ने सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए सतर्क भारत के संबंध में जागरूकता का सृजन करने और जनता तक पहुंच बनाने के अपने क्रियाकलापों के एक भाग के रूप में कुछ विद्यालयों/कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया।
श्री देब ने बताया कि संगठनों को अपने कार्यों में और अधिक पारदर्शिता का निरंतर प्रयास करना चाहिए। एनएमडीसी में हो रहे डिजिटल परिवर्तन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के लिए किए जा रहे हैं। इन परिवर्तनों में सतर्कता विभाग की अंतर्दृष्टि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वे व्यवसाय में प्रगति तथा नागरिक हितैषी बनने के लिए विभागों को नई प्रणालियों का सुझाव देने में बहुत सहायक रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


