कारोबार

एनएमडीसी का अक्टूबर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
03-Nov-2021 1:35 PM
एनएमडीसी का अक्टूबर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हैदराबाद, 3 नवंबर। एनएमडीसी ने अपने ही प्रदर्शन को बेहतर करते हुए अक्टूबर में लौह अयस्क का 3.33 एमटी उत्पादन किया तथा 3.58 एमटी बिक्री की। खनन क्षेत्र के इस प्रमुख संगठन ने उत्पादन में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो इसकी स्थापना से लेकर अब तक किसी भी अक्टूबर में सर्वाधिक है तथा घरेलू मांग के मजबूत होने से लौह अयस्क की बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 42 प्रतिशत की वृद्धि की।
 
2020 के प्रथम 7 महीनों के उत्पादन एवं बिक्री आंकड़े अक्टूबर, 2021 में क्रमश: 21.04 एमटी एवं 22.08 एमटी रहे जो किसी भी अक्टूबर में अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। कंपनी ने उत्पादन में 43 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की जिसमें इस माह के दौरान दोणिमलै से किया गया 0.5 एमटी का उत्पादन शामिल है तथा पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बिक्री में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
 
श्री सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक टीम को बधाई दी और कहा कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में एनएमडीसी का निष्पादन खनन एवं विनिर्माण क्षेत्र के मौजूदा सकारात्मक बाजार का शुभ संकेत है। अक्टूबर के उत्सव वाले में हमें प्रसन्नता के अनेक अवसर प्राप्त हुए हैं। मैं अपनी टीम को इस माह भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई देता हूं तथा एनएमडीसी परिवार के प्रत्येक सदस्य की ओर से उत्सवों की शुभकामनाएं देता हूं।

अन्य पोस्ट