कारोबार
रायपुर लेडीज सर्किल 90, रायपुर राउंड टेबल 169 ने 50 बच्चों को पुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री देकर बनाया सक्षम
02-Nov-2021 5:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर लेडीज सर्किल 90 और रायपुर राउंड टेबल 169 ने माँ शारदा विद्या मंदिर के 50 बच्चों को पुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री देकर सक्षम बनाया। इनमें रजिस्टर, क्रेयॉन, इरेज़र, पेंसिल, पेन आदि शामिल हैं। इस परियोजना को रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत चण्डहोक और रायपुर लेडीज सर्किल 90 की चेयरपर्सन परम चण्डहोक ने प्रायोजित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


