कारोबार

जेपी इंटरनेशनल के आशीष को आईआईटी जेईई एडवांस में पहले प्रयास में 980वां रैंक हासिल, स्कूल, शिक्षक, माता-पिता, मेहनत को दिया श्रेय
26-Oct-2021 12:37 PM
जेपी इंटरनेशनल के आशीष को आईआईटी जेईई  एडवांस में पहले प्रयास में 980वां रैंक हासिल, स्कूल, शिक्षक, माता-पिता, मेहनत को दिया श्रेय

कांकेर, 26 अक्टूबर। कहते हैं कि यदि मन में दृढ़ विश्वास व सच्ची लगन हो तो सफलता कदम चूम ही लेती है। यह बात वाकई सत्य है। नगर के स्थानीय जेपी इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं के होनहार छात्र आशीष मंडावी ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एडवांस में अपने पहले ही प्रयास में  980 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, स्कूल व कांकेर नगर को गौरवान्वित किया।

यह सत्र 2020-21 का स्कूल का पहला बैच रहा है। जिसमें पहले ही सत्र में उक्त सफलता प्राप्त करना निश्चय ही विद्यालय के लिए गौरव की बात रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स ंस्था के साथ-साथ संस्था के समस्त शिक्षकों का अपनापन, माता-पिता की प्रेरणा व खुद की मेहनत को दिया है। उनके पिता विवेक मंडावी पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करते हैं संस्था ने आशीष की कड़ी मेहनत व उनके माता -पिता के सहयोग का आभार माना।

जेपी इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से ही अपनी अनेकानेक सफलताओं पर खरी उतरी है। यहां का शैक्षिक व सह-शैक्षिक परिवेश हमेशा से ही नई-नई बुलंदियों को छूने में कामयाब रहा है। जिसका कारण है संस्था एवं संस्था में अध्यापन कराने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों का मेहनत, जो कि उक्त परिवेश में ऐस े वातावरण को स्थापित करने में सफल हुए हैं।

यहां पढऩे वाले बच्चों को शुरू से ही ऐसे परिवेश में ढाला जाता है, जो उनके आने वाले भविष्य पर अपना लक्ष्य प्राप्त करनेे में सफल साबित हो पाते हैं। तथा यह परिणाम आने वाली कक्षाओं के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

आशीष की सफलता पर संस्था के निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, संस्था प्राचार्य रितेश चौबे, उप-प्राचार्य विजयन द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्जव भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट