कारोबार
तेल एवं तिलहन स्टॉक सीमा निर्धारित करने चेम्बर का खाद्य मंत्री को ज्ञापन
24-Oct-2021 12:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि खाद्य तेल पर स्टॉक लिमिट लगाने के संबंध में खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
श्री पारवानी ने बताया कि केंद्र सरकार ने खाद्य तेल पर स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया है। इस सिलसिले में खाद्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य की आबादी लगभग 3 करोड़ है। त्योहारी सीजन में व्यापारिक गतिविधियों को देखते हुए खाद्य तेलों में अलग-अलग तरह के खाद्य तेल अर्थात सोयाबीन तेल, सरसों तेल, फल्ली तेल, अलसी तेल, एवं अन्य तेल की जीन्स रहती है तथा इन सब खाद्य तेलों में अलग-अलग ब्रांड आते हैं।
श्री पारवानी ने बताया कि चूंकि एक होलसेल दुकानदार द्वारा इन सब चीजों की रेंज मेंटेन करने के लिए स्टॉक की सीमा ज्यादा होती है। खाद्य तेलों की स्टाक सीमा होलसेलर को 2500 क्विंटल और रिटेलर को 1000 क्विंटल निर्धारित किया जावे जिससे कि राज्य में खाद्य तेलों की सुगमता बनी रहे। बैठक में प्रेम पाहूजा, रतन अग्रवाल, आनंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


