कारोबार
रायपुर, 30 सितंबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल,जो मध्य भारत के सबसे बेहतर कार्डियक केयर हॉस्पिटल के रूप में जाना जाता है, विश्व हृदय दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ्री हार्ट ओपीडी का आयोजन और हृदय रोगों से संबंधित सभी जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी।
प्रबंधन ने बताया कि वर्ल्ड हार्ट डे पर हमने फ्री हार्ट ओपीडी आयोजित की, जो कि काफी सफल रही। हमारे पास लगभग 300 से अधिक हृदय रोगी परामर्श के लिए आए थे। परामर्श के दौरान विभिन्न लक्षणों के आधार पर उनकी बीमारी का निदान किया गया। उनमें से कई मरीजों को जांच की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने उनका मार्गदर्शन किया। पूरे स्टाफ ने मरीजों की बहुत अच्छी देखभाल की।
प्रबंधन ने बताया कि मैग्नेटो मॉल एवं अम्बुजा मॉल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। मैग्नेटो में लगभग 100 लोगों ने और अम्बुजा में लगभग 150 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। भविष्य में हमारी और भी इसी तरह की निशुल्क ओपीडी आयोजित करने की योजना है।
विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ हार्ट केयर का श्रेष्ट हॉस्पिटल माना जाता है। एनएबीएच से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ के एकमात्र रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की अनुभवी व सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम में डॉ. जावेद अली खान-कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. शैलेश शर्मा-कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. प्रणय अनिल जैन-इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. जावेद परवेज-कार्डियक कार्डियो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजिस्ट, डॉ. विनोद आहूजा-कार्डियक सर्जन एवं डॉ. प्रशांत ठाकुर-पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉ. संजय दुबे -कार्डियोलॉजिस्ट शामिल हैं।
मरीज के एक परिजन ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि दिल के मरीजों के लिए इतनी बड़ी ओपीडी आयोजित करने के लिए हम रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की पूरी टीम के बहुत आभारी हैं। मेरे पिता को पिछले 15 वर्षों से हृदय संबंधी समस्या है। जब हम हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम से मिले, तो उन्होंने ध्यानपूर्वक से हमारी समस्याओं को सुना, मेरे पिता की मेडिकल हिस्ट्री देखी, और उनके इलाज के लिए उचित सलाह भी दी। हम यहां फिर से जांच और उपचार के लिए आयेंगे और सभी को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में परामर्श के लिए आने की सलाह देंगे।


