कारोबार

ई-कॉमर्स लड़ाई में देश के प्रमुख उद्योगपति, संगठन साथ दें-कैट
30-Sep-2021 12:53 PM
ई-कॉमर्स लड़ाई में देश के प्रमुख उद्योगपति, संगठन साथ दें-कैट

रायपुर, 30 सितंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
 
कैट ने बताया कि भारत के ई-कॉमर्स व्यापार पर विदेशी धन से पोषित कंपनियों द्वारा नियम एवं कानूनों के उल्लंघन तथा ई-कॉमर्स पर अपना कब्जा जमाने की साजिश के विरुद्ध चल रहे संघर्ष को एक नया आयाम देते हुए कैट ने देश के विभिन्न नामचीन उद्योगपतियों एवं व्यापार से जुड़े अनेक प्रमुख संगठनों को एक पत्र भेज कर इस संघर्ष को एक व्यापक अभियान बनाने के लिए उनका समर्थन मांगा है।
 
कैट ने अपने पत्र में कहा है की भारत में कई प्रमुख विदेशी वित्त पोषित ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा देश के अधिनियम और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इससे भारत के छोटे व्यवसायों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया हैं। ये सर्वविदित है की ये कंपनियां लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, गहरी छूट, हानि वित्तपोषण, विभिन्न ब्रांड की एक्सक्लूसिव बिक्री, तरजीही विक्रेता सहित एफडीआई नीति, 2018 के प्रेस नोट संख्या 2 द्वारा सख्ती से प्रतिबंधित नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर देश के निर्माताओं और विक्रेताओं के व्यापार को धक्का पहुंचा रही हैं।
 
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया की कैट ने आज देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, हर्ष गोयनका, करसन भाई पटेल, अजय पीरामल, ललित अग्रवाल, किशोर बियानी, राधाकिशन दमानी एवं संजीव मेहता सहित अन्य अनेक उद्योगपतियों एवं स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, आल इंडिया ग्राहक पंचायत, फेडरेशन ऑफ़ स्माल इंडस्ट्रीज, फिक्की, सीआईआई, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर, आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य प्रमुख संगठनों को एक पत्र भेजकर एक बड़ा फोरम बनाने का आग्रह किया है जिससे देश के ई-कॉमर्स एवं रिटेल व्यापार को विदेशी कंपनियों द्वारा बंधक न बनाया जा सके।

अन्य पोस्ट