कारोबार

इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर रायपुर सेंटर का छठा शपथ ग्रहण, शिल्पी सोनार चेयरपर्सन, स्वप्निल जग्गी सचिव
29-Sep-2021 5:11 PM
इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर रायपुर सेंटर का छठा शपथ ग्रहण, शिल्पी सोनार चेयरपर्सन, स्वप्निल जग्गी सचिव

रायपुर, 29 सितंबर। इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर छत्तीसगढ़ इकाई के मनोनीत सचिव आर्किटेक्ट स्वप्निल जग्गी ने बताया कि छठा शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट तनुजा बी.के. थीं जो राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट हैं। उन्होंने संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों एवं महत्व के बारे में सबको अवगत कराया एवं आने वाले कार्यकाल में किन बातों एवं कार्यों को विशेषता दी जाएगी, पर भी प्रकाश डाला। मेहमान स्पीकर नीरज शाह ने उनके कार्यों, नई तकनीकें एवं मटेरियल की आवश्यकता एवं इंटीरियर डिजाइन में उपयोगिता पर जानकारी दी।
 
श्री जग्गी ने बताया कि वर्ष 2021 से 23 की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। छत्तीसगढ़ की नई चेयरपर्सन इंटीरियर डिजाइनर शिल्पी सुनार, सचिव आर्किटेक्ट स्वप्निल जग्गी, कोषाध्यक्ष इंटीरियर डिजाइनर निशा होतवानी, चेयरमैन इलेक्ट आर्किटेक्ट अतुल देशपांडे, चेयर पर्सन-ट्रेड  हितेश ओसवाल, पूर्व चेयरपर्सन  इंटीरियर डिजाइनर रूपल बागरेचा, को-अप्ट मेंबर इंटीरियर डिजाइनर लोकेश चंद्राकर, आर्किटेक्ट रुचि सेठ, एवं मिलन ठक्कर ने शपथ ली।
 
श्री जग्गी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इंटीरियर एसोसिएट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु दृढ़ संकल्प लिया गया। श्रीमती सोनार ने आने वाले दो सालों में किस तरह से इस संस्था और उसके सदस्यों की बेहतरी पर कार्य किया जाएगा उसके योजना एवं रूपरेखा प्रस्तुत की गई। समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 200 इंटीरियर डिजाइनर शामिल हुए ।
 
श्री जग्गी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शपथ समारोह में दूसरे प्रदेश से 10 से अधिक पूर्व एवं वर्तमान चेयरपर्सन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और युवा डिजाइनर्स में हर्ष देखा गया। सभी गणमान्य अतिथियों, इंटीरियर डिजाइनर को धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं आने वाले समय में इस तरह के और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट