कारोबार

बच्चे-बड़ों सबकी पसंद हैंडलूम एक्सपो-डिज्नीलैंड मेला, विशाल रेंज, आकर्षक डिस्काउंट, कुछ ही दिन बचे शेष
29-Sep-2021 4:55 PM
बच्चे-बड़ों सबकी पसंद हैंडलूम एक्सपो-डिज्नीलैंड मेला, विशाल रेंज, आकर्षक डिस्काउंट, कुछ ही दिन बचे शेष

रायपुर, 29 सितंबर। काली मंदिर, आकाशवाणी के सामने स्थित गॉस मेमोरियल मैदान में हैंडलूम एक्सपो डिजनीलैंड मेला शहर के बच्चे व बड़ों की पहली पसंद बन गये हैं। अनेकों आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। शोपीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढ़कर एक आइटम उपलब्ध हैं। आकर्षक डिस्काउंट भी दिये जा रहे हैं। इसके कुछ ही दिन शेष हैं।
 
हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं।  कश्मीरी साड़ी, कोलकाता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनन साड़ी,चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बाटिक प्रिंट, जयपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सूट, झांसी बेडशीट, केकड़ा बेडशीट मुख्य आकर्षण हैं।
 
जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी, फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स, टी-शर्ट, लोअर, वूलन लेडिज जैकेट व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट, वुडन पेंटिंग, सारंगपुरी फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैग, पश्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है।
 
बच्चों के लिए डिजनीलैंड मेला है जिसमें वे ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, चीली झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि का आनंद ले सकते हैं। यहां स्वाद प्रेमियों के लिए फूड जोन भी है जिसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल हैं। प्रदर्शनी के कुछ दिन बाकी है।

अन्य पोस्ट