कारोबार

पर्यावरण अने मारी जवाबदारी विषय पर गुजराती निबंध स्पर्धा
05-Sep-2021 2:02 PM
पर्यावरण अने मारी जवाबदारी विषय पर गुजराती निबंध स्पर्धा

रायपुर, 5 सितम्बर। श्री गुजराती समाज, रायपुर एवं नारायणी साहित्यिक संस्थान, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में स्व. किरण भाई चुन्नी भाई पटेल एवं स्व. मगनलाल आनंदजी सरवैया की स्मृति में अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण अने मारी जवाबदारी विषय पर गुजराती निबंध स्पर्धा आयोजित की गई है। अशोक भाई पटेल, डॉ. मृणालिका ओझा एवं राजेंद्र ओझा ने बताया कि मेहुल भाई पटेल एवं सुरेश भाई सरवैया द्वारा प्रायोजित अधिकतम 500 शब्दों की शब्द सीमा की इस स्पर्धा में किसी भी आयु के लोग भाग ले सकते हैं। पन्ने के एक तरफ हस्तलिखित निबंध में एक अलग से पन्ने पर प्रतिभागी अपना स्वयं का विवरण लिखकर अंतिम तारीख 30 सितंबर तक प्रेषित कर सकते हैं। अशोक भाई पटेल (7999671178), डॉ. मृणालिका ओझा (7415017400) एवं राजेंद्र ओझा (9575467733/8770391717) से संपर्क अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट