कारोबार

इनर व्हील क्लब ने शिक्षिकाओं का किया सम्मान
05-Sep-2021 1:34 PM
इनर व्हील क्लब ने शिक्षिकाओं का किया सम्मान

रायपुर, 5 सितम्बर। इनर व्हील क्लब रायपुर ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शासकीय प्राथमिक शाला, खम्हारडीह में 5 शिक्षिकाओं का श्रीफल, पौधे और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया। क्लब सचिव सुनीता अग्रवाल, मालती चांडक, रुचिता राठौड़, पपिंदर चावला, गीता धर्मारंजन, ऋतु गुप्ता, समता अग्रवाल, ज्योति आहूजा, सुधा जोशी, प्रमीला केला मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट