कारोबार

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते जेसीरेट रायपुर कैपिटल ने ज़रूरतमंद बच्चों को दीं मच्छरदानियां, बचने बताये उपाय
05-Sep-2021 1:09 PM
डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते जेसीरेट रायपुर कैपिटल ने ज़रूरतमंद बच्चों को दीं मच्छरदानियां, बचने बताये उपाय

रायपुर, 5 सितम्बर। जेसीआई रायपुर केपिटल की महिला विंग जेसीरेट की पीआरओ अंजू तालेड़ा ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते रायपुर के राम नगर के 3 आंगनबाड़ी केंद्रों के 100 बच्चों को मच्छरदानी वितरित की। डेंगू से बचने के उपाय बताये। मुख्य अतिथि जेसी शीतल जैन के साथ-साथ अध्यक्षा निशा चोपड़ा, सचिव स्मिता केडिया, शालिनी जैन, वाणी बुरड़, जेसीरेट इंचार्ज प्रणय बुरड़, जेसी चित्रांक चोपड़ा, जेसी मुकेश केडिया एवं जेसी आनंद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट