कारोबार
रायपुर, 31 अगस्त। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 3 वर्षीय जेम्स एवं जेमोलॉजी कोर्स के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रथम वर्ष में डिप्लोमा, द्वितीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा और तीसरे वर्ष में बी.वी.ओ.सी डिग्री प्रदान की जायेगी। रविवि में इस पाठ्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने 5000000 का फंड अलग से जारी किया है।
श्री मालू ने बताया कि रविवि ने छात्र-छात्राएं जो प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें यूनिवर्सिटी वेबसाइट में लॉगिन में जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सब्मिट करना अनिवार्य होगा। फार्म प्रिंटआउट रविवि में जमा करना होगा, उसके बाद विवि में प्रवेश दिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने में रविकांत लुक्कड़ और प्रमित नियोगी को अहम सहयोग रहा।
उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, सह सचिव अनिल कुचेरिया ने बताया कि प्रथम वर्ष में जेम कटिंग और पॉलिशिंग, द्वितीय वर्ष में ज्वेलरी डिजाइन और अंतिम वर्ष में जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री और प्रोफेशन की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य में उपलब्ध खनिज संपदाओं की खोज भी हो सकेगी। कटिंग और पॉलिशिंग के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का छत्तीसगढ़ में हब तैयार होगा और विश्व के मानचित्र में अंकित होगा।


