कारोबार
रायपुर, 31 अगस्त। कैट चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट ने भारत ई-मार्केट पोर्टल रजिस्ट्रेशन की जानकारी व्यापारियों को दी।
श्री दोशी ने बताया कि ई-कामर्स पोर्टल पर कैट द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को भारत ई-मार्केट पोर्टल शुरू किया गया था। देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते हैं। जो कि नि:शुल्क है, इसमे व्यापारियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। प्रदेश के 6 लाख व्यापारियों से अनुरोध किया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलें।
श्री सिंहदेव ने बताया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल भारत के व्यापारियों का, व्यापारियों के द्वारा तथा व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए, वाले मूल सिद्धांत पर आधारित होगा। निर्माता से लेकर आखिरी उपभोक्ता तक की वर्तमान व्यवसाय पद्धति जो अभी ऑफलाइन में चल रही है, का उसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिकीकरण किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन ने मिटिंग में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल पर अपने संगठन के सभी दुकानों का रजिस्ट्रेशन करवायें।




