कारोबार

चेम्बर-हम कोशिश करेंगे हेल्प डेस्क रक्तदान शिविर
31-Aug-2021 12:13 PM
चेम्बर-हम कोशिश करेंगे हेल्प डेस्क रक्तदान शिविर

रायपुर, 31 अगस्त। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर एवं हम कोशिश करेंगे नर हेल्प डेस्क के सयुंक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि दान तो दान होता है चाहे किसी भी चीज का हो, अगर किसी का दान किसी की जान बचाता है, तो वह दान महान है। इसलिए तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में चैबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उन्हें हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि सभी जनमानस हर साल रक्तदान करना चाहें तो अधिक से अधिक रक्त एकत्र किया जा सकता है। इस मामले में जनता के सहयोग करने से ज्यादा लाभ होगा। विभिन्न संगठनों के सहयोग से रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। चेम्बर ने ब्लड कैंप लगा कर इस महाअभियान की सयुक्त शुरुआत की है।


अन्य पोस्ट