कारोबार

मैट्स यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग प्रदर्शनी का सफल आयोजन
30-Aug-2021 11:34 AM
मैट्स यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग प्रदर्शनी का सफल आयोजन

रायपुर, 30 अगस्त। मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विश्व फैशन दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दुसरे दिन शुभारंभ कुलपति गजराज पगारिया, उपकुलपति के.पी. यादव, प्रति उपकुलपति दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष परविंदर कौर द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के दौरान कोरोना नियमों का सजगता से पालन किया गया। आकर्षक बनाने के लिए फैशन ट्रेंड के साथ पारंपरिक तरीकों को भी ध्यान रखा गया। प्रदर्शनी की थीम विक्टोरियन प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, फोल्क प्रिंट थी। स्वनिर्मित परिधानों, पेंटिंग आर्ट क्राफ्ट, क्लस्टर, इनोवेटिव, क्रिएटिव डिज़ाइन कोर्नर पीस, डिज़ाइनर टेबल, मुराल, लैम्प, वाल हंगिंग का अद्भुत नजारा पेश किया।

प्रदर्शनी का लुत्फ शहर के नागरिकों ने भी उठाया। प्रदर्शनी इतनी लुभावनी थी कि कुछ लोगों ने विद्यार्थियों से ख़रीदारी भी की। उनके काम की प्रशंसा की। प्रदर्शनी तो एक माध्यम था टैलेंट और हुनर को लोगों तक पहुंचाने का और इस माध्यम का सदुपयोग किया। प्रदर्शनी के द्वारा लोगों पर फैशन के प्रति रुझान भी देखने को मिला। इस प्रकार प्रदर्शनी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई


अन्य पोस्ट