कारोबार
रायपुर, 30 अगस्त। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने एनएमडीसी लिमिटेड के हैदराबाद मुख्यालय का दौरा किया। मंत्री ने कंपनी के सीएमडीए निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कार्य निष्पादन की समीक्षा की। श्री कुलस्ते ने बताया कि एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से है तथा यह इस्पात निर्माताओं को कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में इस्पात उद्योग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने एनएमडीसी द्वारा सुस्थिर तथा उत्तरदायित्व पूर्ण खनन के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विस्तार परियोजनाओं की विशेष रूप से जानकारी ली तथा सीएसआर संबंधी व्यापक कार्यों के लिए बधाई दी। श्री देब ने श्री कुलस्ते का स्वागत किया तथा बताया कि एनएमडीसी मुख्यालय में उनका दूसरी बार आगमन हुआ है। उन्होंने मंत्री को कार्य निष्पादन एवं चालू परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया तथा आश्वस्त किया कि उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं।


