कारोबार

हर्निया का सफल इलाज रामकृष्ण केयर में, जिंदगी की खुशिया चुनें दर्द नहीं-डॉ. दवे
29-Aug-2021 12:36 PM
हर्निया का सफल इलाज रामकृष्ण केयर में, जिंदगी की खुशिया चुनें दर्द नहीं-डॉ. दवे

रायपुर, 29 अगस्त। हर्निया एक ऐसी बीमारी है जो पुरुषों में काफी सामान्य है, 60 की उम्र हो जाने के बाद हर्निया होने की रिस्क बढ़ जाती है और यदि इस बीमारी को ज्यादा दिनों तक नजऱंदाज़ कर दिया जाए तो इमरजेंसी में ऑपरेशन की नौबत आ जाती है।

 रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने हर्निया की इस समस्या से निपटने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर्स की एक टीम तैयार की है, जो इस समस्या का जड़ से निदान करने में पूरी तरह सक्षम है। विशेषज्ञों की इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे करते हैं जो कि मध्यभारत के सबसे विश्वसनीय और जाने-माने लैप्रोस्कोपिक सर्जन्स में से एक हैं। उनके साथ डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर और डॉ. विक्रम शर्मा भी टीम के अन्य विशेषज्ञ सर्जन हैं। अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहाँ पर सभी प्रकार के हर्निया जैसे साधारण एवं जटिल हर्निया का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं ओपन सर्जरी के द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है। यहाँ तक कि यदि किसी मरीज़ की पहले भी हर्निया की सर्जरी हो चुकी है एवं वह असफल रही है वैसे केस भी टीम आसानी से हैंडल करती है एवं सफल परिणाम सुनिश्चित करती है।  अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के कई सारे फायदे होते हैं, इसमें बहुत छोटा चीरा लगता है और दर्द एवं खून की क्षति न के बराबर होती है।

 इस सर्जरी में अस्पताल में भी बहुत कम दिन रुकना होता है एवं मरीज़ जल्द से जल्द रिकवर हो जाता है. यह प्रक्रिया हर्निया के ऑपरेशन के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है. बड़े ऑपरेशन के लिए ओपन सर्जरी भी सुरक्षापूर्ण तरीके से की जाती है। हॉस्पिटल में हर्निया के ऑपरेशन से पहले सारी ज़रूरी जांचों के लिए अत्याधुनिक लैब एवं उपकरण उपलब्ध हैं, जो सटीक डायग्नोसिस करने में सहायक हैं, डॉ. इन्हें देखने के पश्चात ही ऑपरेशन का निर्णय लेते हैं। 

यदि आपको हर्निया के कुछ लक्षण जैसे हर्निया से प्रभावित हिस्सा उभरा हुआ नजऱ आना, उभरे हुए हिस्से को छूने पर कड़कपन और दर्द, पेशाब में जलन, दर्द व रूकावट, सीने में जलन, दर्द और खाने में दिक्कत आदि, दैनिक कार्यों को करने में भी प्रभावित हिस्से में तकलीफ जैसे उठना, बैठना, चलना- फिरना, लम्बे समय तक दर्द का बने रहना आदि लक्षणों में से कोई भी अनुभव हो तो लापरवाही न बरतें,  रामकृष्ण अस्पताल के विशेषज्ञों से तुरंत परामर्श लें।

 


अन्य पोस्ट