कारोबार
रायपुर, 28 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय हाल ही में ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म को लांच किये जाने की घोषणा और उसके लिए एक उच्च अधिकार प्राप्त एडवाइजरी कॉउन्सिल के गठन से देश के ई कॉमर्स व्यापार में भारी और बड़ा बदलाव आएगा।
श्री पारवानी ने बताया कि इसके कारण छोटे विक्रेता और उपभोक्ता को वर्तमान में बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के बंधन से छुटकारा मिलेगा। इस ओपन नेटवर्क पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को व्यापार करने की सुविधा होगी वही ग्राहकों को भी जिस भी कम्पनी से सस्ता और अच्छी क्वालिटी का सामान मिलेगा, को खरीदने की स्वतंत्रता होगी।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के इस कदम को बेमिसाल बताया और कहा की विदेशी कंपनियों द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी का नया संस्करण बन कर भारत के ई कॉमर्स बाजार पर कब्ज़ा करने के सभी मंसूबे ध्वस्त होंगे। एक तरह से यह कदम केंद्र सरकार का गुगली मारने वाला कदम है।
उन्होंने इस कदम को भारत ही नहीं विश्व के ई-कॉमर्स व्यापार के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा की इसके भारत में सफल होने के पश्चात निश्चित्य रूप से अन्य देश भी इसका अनुसरण करेंगे। श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि कैट के बैनर तले देश भर के व्यापारी इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


