कारोबार
रायपुर, 27 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट ने वॉलमार्ट के अध्यक्ष और सीईओ डग मैकमिलन के हाल ही में दिया गए उस बयान का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी को भारतीय नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। श्री मैकमिलन का यह बयान कैट के रुख की पूरी तरह से पुष्टि करते हैं कि कहीं न कहीं फ्लिपकार्ट के व्यवसाय के भीतर भारत के नियमों का उल्लंघन और नियमों का पूरी तरह उल्लंघन हो रहा है। फ्लिपकार्ट भारत के ई-कॉमर्स व्यवसाय से संबंधित विभिन्न अधिनियमों और नियमों के तहत निर्धारित कानून का पालन नहीं कर रहा है।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा की कैट श्री मैकमिलन के स्पष्ट बयान के लिए उनकी सराहना करती है और हम उम्मीद करते हैं कि उनके बयान के अनुसरण में, श्री मैकमिलन भारत में फ्लिपकार्ट के प्रबंधन को सलाह देंगे कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्तमान में फ्लिपकार्ट के खिलाफ चल रही जांच में तेजी लाने का आग्रह करे और जांच को हर संभव सहयोग दे तभी यह साबित होगा कि श्री मैकमिलन की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।


