कारोबार
रायपुर, 27 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल के द्वारा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और अपने नॉलेज पार्टनरों के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कोम्बेट बिजनेस प्लान समारोह का आयोजन किया गया था।
प्रतिकुलापधिपति सज्जन सिंह, कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की अधिष्ठाता डॉ. मोनिका सेठी शर्मा एवं समारोह के मुख्य अतिथि लिंकअप प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड, यूके, होल्डिंग लिमिटेड यूके एवं स्प्रान इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड सिंगापुर के निर्देशक श्री प्रभु की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने कहा कि कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं रोजगारपरक कौशल विकास प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी प्रतिबद्ध रहेगा।
बी.एस.सी. बायोटेक के विद्यार्थी अंकित सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में दस हजार रूपया प्रदान किया गया। जिन्होंने सूखे फूलों पर आधारित बिजनेस प्लान पेश किया था। इसी क्रम में बीबीए के मोजाहिदुल रहमान और अवनीश कुमार को द्वितीय पुरस्कार के अंतर्गत पच्चीस सौ रूपये-पच्चीस सौ रूपये की राशि प्रदान की गयी। जिन्होंने घरेलू जीव जन्तुओं एवं उनके आयात निर्यात संबंधी बिजनेस प्लान तैयार किया था। एम.एससी. के विद्यार्थी अक्षय कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में पच्चीस सौ रूपये की राशि प्रदान किया गया। जिन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए फ्लाइंग किचन से संबंधित बिजनेस प्लान तैयार किया था।


