कारोबार

मैट्स में भव्य फैशन डिजाइन प्रदर्शनी
26-Aug-2021 12:10 PM
मैट्स में भव्य फैशन डिजाइन प्रदर्शनी

रायपुर, 26 अगस्त। मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विश्व फैशन दिवस में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों को अपने क्षितिज का विस्तार करने और अविश्वसनीय आउटपुट के साथ  आने का अवसर मिल रहा है। प्रदर्शनी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभाग के छात्र-छात्राओं के रचनात्मक कार्यों  को प्रदर्शित किया गया है।

इस आयोजन में एक सुंदर वैचारिक  डिजाइन के काम वाले छात्र शामिल होते हैं, जहां फैशन डिजाइन के विद्यार्थियों ने पारंपरिक और पश्चिमी पोशाक के साथ विक्टोरियन काल जैसे दिलचस्प विषयों पर वस्त्र बनाए। विद्यार्थियों ने ड्रेस, ज्वैलरी, हैंडमेड पेंटिंग, हैंडवर्क सैंपल, पेंटिंग फ्रेम्स की स्टाइलिंग  और ड्रेपिंग का प्रदर्शन किया। 

उन्होंने हमारी वर्तमान स्थिति से प्रेरित महान विचार दिए और डिजाइनर मास्क जैसे उपयुक्त सामान के साथ आए। प्रतिभागियों का कार्य प्रशंसनीय था, अपने बहुमूल्य विचारों के कारण वे प्रदर्शनी को रोशन करने के  लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाले उत्पाद लाए। 

विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने बताया कि वैचारिक डिजाइन विचारों के साथ आना एक पूरी प्रक्रिया है रचनात्मक दिमाग विकसित किया। विद्यार्थी का अतुलनीय कार्य उत्कृष्ट के साथ उत्कृष्ट उदाहरण है। अतिथि चांसलर गजराज पगडिय़ा, कुलपति के.पी. यादव, प्रो वाइस चांसलर प्रियेश पगरिया, रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के  लिए शुभकामनाएं दीं। 


अन्य पोस्ट