कारोबार
रायपुर, 21 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 75वी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने पदाधिकारियां एवं व्यापारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। श्री दोशी ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। उन्होंने बताया कि आजादी के पश्चात् हमारा भारतवर्ष निरंतर विकास करते हुए विकासशील देशों की श्रेणी में है। भारत हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, चाहे वह विज्ञान, शिक्षा, कृषि, व्यापार, इंजिनियरिंग, मेडिकल, स्पेस, आर्थिक, उद्योग आदि।


