कारोबार

रायपुर, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ रायपुर द्वारा राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में प्रोत्साहन पुरस्कार का आयोजन किया गया।
हाथकरघा संघ द्वारा संचालित प्रोत्साहन पुरस्कार एवं बुनकर सम्मान योजना के तहत बुनकरों के 10वीं-12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों जिन्हें 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। प्रावीणता के आधार पर प्रदेश के 15 जिलों से करीब 623 विद्यार्थियों को 50.78 लाख रुपये का पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में योजनातर्गत प्रतिकात्मक रूप से 11 विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा एक बुनकर को बुनकर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रवीणता के आधार पर राशि रुपये 4100 से 20100 के पुरस्कार राशि चेक के माध्यम से दिया गया। शेष छात्रों को उनके बैंक खाते में ऑनलाइन के माध्यम से वितरण की गई। हाथकरघा संघ के सचिव ए अयाज द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं बुनकर सम्मान योजना तथा ग्रामोद्योग विभाग के अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी रखी गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं बुनकरों को राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही हाथकरघा संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में हाथकरघा बुनकर संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री से बुनकरों हेतु आवास उपलब्ध कराने का निवेदन किया। साथ ही हाथकरघा संघ को शासकीय वस्त्र आदेश प्राप्त होने पर कोरोना के गंभीर संकट काल में भी 60 हजार बुनकर को रोजगार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में हाथकरघा संघ के प्रबंध संचालक राजेश सिंह राणा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं बुनकर सम्मान से सम्मानित बुनकरों को बधाई दी। मोतीलाल देवांगन द्वारा प्रदेश के सभी बुनकरों एवं विद्यार्थियों से अपील किया गया कि कोरोना काल में नियम का पालन करते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क पहने तथा अपना एवं अपने परिवार का विशेष ख्याल रखे।