कारोबार

रायपुर, 10 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। दूसरे सेमेस्टर के लिए एजेंसी प्लेसमेंट और चौथे सेमेस्टर के लिए ब्लॉक प्लेसमेंट के लिए पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण का कार्य करने वाली सामाजिक संस्था ग्रीम आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे ने विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें किसी भी सामाजिक संस्था में कार्य करने से पहले कुछ बुनियादी बातों की जानकारी होना जरुरी है।
श्री दुबे ने बताया कि कोर्स की पढाई करने के साथ ही समाज कार्य के विद्यार्थियों को समाज की विभिन्न स्थितियों और परिस्थितियों से भी परिचित होना आवश्यक होता है। उन्होंने अपनी संस्था के कार्यों से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.मो. रफीक ने इस प्रशिक्षण के उदेश्य से परिचित कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रशिक्षण को पूरा करके ने बाद आप भविष्य में अच्छे करियर का रास्ता तैयार कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत और एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने इस प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों के उज्ज्वल की कामना की। कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य संकाय की प्राध्यापक प्रो. रूचि शर्मा ने और संयोजन प्रो. रुक्मिणी अग्रवाल ने किया।