कारोबार

रायपुर, 10 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमेन रोजश अग्रवाल ने बताया कि मैक रोवर क्यू व रेंजर टीम द्वारा अम्लेश्वर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं द्वारा अम्लेश्वर जाकर कई स्थानों पर फलदार व छायादार पौधा रोपित किया गया जिसमें गांव के सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गांव में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से ग्रामीणों को आस-पास के स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सार्वजनिक स्थानों को किस तरह से स्वच्छ रखना चाहिए यह समझाया। स्वच्छता का महत्व स्थान के साथ-साथ हमें स्वयं भी स्वच्छ रखना चाहिए इसके लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कालेज से रोवर रेंजर प्रभारी रूचि सचान व टीम लीडर डॉ. डिग्री लाल पटेल उपस्थित रहें। कॉलेज के चेयरमेन रोजश अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।