कारोबार

5600 किमी साहसी-रोमांचक यात्रा से शत-प्रतिशत टीकाकरण जागरूकता
09-Aug-2021 12:57 PM
5600 किमी साहसी-रोमांचक यात्रा से शत-प्रतिशत टीकाकरण जागरूकता

'विषम परिस्थितियों में भी जांबाजी के साथ रोमांचकारी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की और बेनेली बाइक्स की क्षमता का हमने लोहा माना'-निशांत जोशी

रायपुर, 9 अगस्त। बेनेली मोटरसाइकिल कंपनी के छत्तीसगढ़ के डीलर-प्रींसिपल निशांत जोशी के नेतृत्व में 25 युवाओं ने 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण पर जागरूकता का संदेश देने रायपुर से लद्दाख का साहसी और रोमांचक सफर तय किया। 18 दिन और लगभग 5600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वे हाल ही में रायपुर लौटें हैं। उनके परिवारों, मित्रों और समाजसेवियों द्वारा उनके इस नेक कार्य के लिए उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। 

श्री जोशी ने बताया कि पहली बार बेनेली मोटरसाइकिल कंपनी ने लद्दाख ट्रिप का आयोजन किया था। यात्रा को बेहद शानदार बताते हुए उन्होंने बेनेली बाइक्स की क्षमता का लोहा माना। इतनी लंबी ट्रिप में कही कोई मुश्किल नही आई। लद्दाख की घाटियों में ओले, वर्षा के साथ-साथ ऑक्सीजन की कमी जैसी विषम परिस्थितियों में भी राइडर्स ने जांबाजी के साथ रोमांचकारी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की और बेनेली बाइक्स ने इस राइड को और रोमांचक बना दिया।

श्री जोशी ने यह भी बताया कि इस यात्रा में 5 से लेकर 75 वर्ष के सदस्य थे। बहुत सुखद अनुभव रहा। सफर में हम भारत के अनेक राज्यों से होकर जम्मू-कश्मीर से होते हुए लद्दाख पहुंचे। प्रतिदिन 4-5 सौ किलोमीटर यात्रा हो सकी। पहाड़ों और वादियों के इर्द-गिर्द बाईक चलाना रोमांचक अनुभव तो था ही पर अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की भी मार झेलनी पड़ी। कभी-कभी हमें यकीन नहीं होता था कि हम इसी दुनिया में हैं। क्योंकि वादियों की खूबसूरती किसी और  ही दुनिया का एहसास दिलाती है। 

श्री जोशी ने बताया कि यह यात्रा जिंदगीभर के लिए एक अनोखा अनुभव देकर गई। जब हम लद्दाख पहुंचे, वहां चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ था और इतनी ऊंचाईयों में पेड़-पौधों की कमी की वजह से ऑक्सीजन की भी कमी होती है। इससे यह भी एहसास हुआ कि शहरों में रहकर हम प्रकृति से कितने दूर हो गए हैं और पेड़ लगाना क्यों जरूरी है। इस यात्रा में भारतीय सेना के जवानों का भी विशेष योगदान रहा। हमें उनसे अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। 


अन्य पोस्ट