कारोबार

रायपुर, 9 अगस्त। रियल एस्टेट कंपनी, रहेजा ग्रुप के प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रहेजा निर्वाणा राजधानी रायपुर के कचना में स्थित एक प्रीमीयम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ बेहतरीन प्लॉट्स उपलब्ध हैं। राजधानी के साथ ही आस-पास के शहरों के लोग भी यहाँ प्लॉट बुक करने के लिए उत्सुक हैं।
ग्राहकों को रहेजा निर्वाणा की प्रीमियम एमिनिटीज, प्रोजेक्ट लेआउट और लोकेशन काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही रहेजा निर्वाणा के बम्पर लॉन्चिंग में स्पॉट बुकिंग कराने पर इलेक्ट्रिसिटी एवं क्लब हाउस चार्जेस फ्री और प्रत्येक बुकिंग पर निश्चित उपहार दिए जा रहे है, जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।
रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर संजय रहेजा ने बताया कि रहेजा निर्वाणा में प्रीमियम प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं जैसे क्लब हाउस, लाइब्रेरी, कैफे, स्वीमिंग पूल, जकूज़ी, जिम, गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एरिया, इनडोर-आउटडोर गेम्स, मंदिर इत्यादि उपलब्ध होंगे। यहाँ प्लॉट साइज़ 1000 स्क्वेयर फीट से शुरू है। प्रोजेक्ट विजिट करने आए ग्राहकों के द्वारा रहेजा निर्वाणा की तारीफ की जा रही है।