कारोबार

रायपुर, 9 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति और नयी खोज को विकसित करने के लिए वैश्विक मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा शोध को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य किया जाता रहा है। विश्वविद्यालय के विद्वान प्राध्यापक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वाह हेतु विभिन्न शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं।
कलिंगा विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी, एस्योरेंस सेल और वाणिज्य संकाय के द्वारा जन शिक्षण संस्थान, रायपुर में क्रिएशन एंड एक्जीक्यूशन ऑफ स्किल बेस्ड सिलेबस विषय पर नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कौशल आधारित पाठ्यक्रम के निर्माण के लिए चार सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. मोनिका सेठी शर्मा और वाणिज्य संकाय के प्राध्यापकों ने लक्ष्य प्राप्ति, सीखने की भावना विकसित करना, आधुनिक पाठ्यक्रम बनाने का अभ्यास, कोर्स आऊटकम और प्रोग्राम आऊटकम के साथ शिक्षण विधियों का सर्वोत्तम प्रयास पर अपना वक्तव्य एवं प्रशिक्षण दिया।
जन शिक्षण संस्थान, रायपुर में आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम का शुभारंभ कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन के द्वारा किया गया। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर और कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने उक्त एकदिवसीय आयोजन के समापन कार्यक्रम में उपस्थित थे। उक्त संगोष्ठी में जन शिक्षण संस्थान, रायपुर के श्री महेश ने इस प्रभावी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम बनाने के लिए यह कार्यक्रम हम सभी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।