कारोबार

सक्षम 2021 के शीर्ष 50 में केपीएस छात्राएं
09-Jul-2021 1:31 PM
सक्षम 2021 के शीर्ष 50 में केपीएस छात्राएं

रायपुर, 9 जुलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल कमल विहार, डूंडा ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य के शीर्ष 50 में अपना स्थान बनाया। केपीएस की चार छात्राओं ने पीसीआरए 2021 प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अदिति दीवान, ओजस्वी श्रीवास्तव ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, नोमिता कार्ले, पायल वर्मा ने पेंटिंग प्रतियोगिता में केपीएस से भाग लिया। 

पीसीआरए सक्षम राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 में ओजस्वी श्रीवास्तव और अदिति दीवान ने निबंध प्रतियोगिता में शीर्ष 50 उम्मीदवारों में अपना स्थान हासिल किया, जबकि नोमिता कार्ले और पायल वर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता में शीर्ष 50 में स्थान हासिल किया। उन्होंने वरिष्ठ वर्ग कक्षा 7-10 में ऑनलाइन निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। उनका निबंध और चित्रकला हरित और स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक कदम विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों से चयनित हुए हैं। 


अन्य पोस्ट