कारोबार

सामाजिक बदलाव की भावना से ओतप्रोत वेदांता का फॉर ए बेटर कल अभियान
09-Jul-2021 1:29 PM
सामाजिक बदलाव की भावना से ओतप्रोत वेदांता का फॉर ए बेटर कल अभियान

रायपुर, 9 जुलाई। वेदांता स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला सशक्तीकरण और स्वच्छता जैसे अहम क्षेत्रों पर केंद्रित अपनी प्रमुख परियोजना नंद घर के माध्यम से एक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन कैंपेन चला रही है। फॉर ए बेटर कल शीर्षक वाला यह कैंपेन नंद घर के उद्देश्य को उपयुक्त तरीके से प्रदर्शित करता है, जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण भारत के बीच की खाई को पाटना है। नंद घर का लक्ष्य जमीनी स्तर पर 7 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है।

कैंपेन के तौर पर कंपनी समुदायों के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रहे नंद घर के फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित करते हुए पांच वीडियो जारी करेगी। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित नंद घर प्रोजेक्ट केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से आंगनवाड़ी के इकोसिस्टम को बदल रहा है। 

मैककैन वल्र्ड ग्रुप द्वारा परिकल्पित और तैयार यह कैंपेन लॉकडाउन के दौरान भी बच्चों की शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए गांवों में सामने आई नई ई-लर्निंग मॉड्यूल जैसी सेवाओं पर प्रकाश डालता है। ये मॉड्यूल जो पहले केवल शहरों में देखे जाते थे, अब नंद घर की टीम के मजबूत प्रयासों से गांवों में भी सफलतापूर्वक लागू किए जा रहे हैं। एक अन्य वीडियो में लोगों को प्रदान की जाने वाली उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है। नंद घर प्रोजेक्ट की मदद से पहले जो चिकित्सा सेवाएं इन गांवों के लिए दूर का सपना थीं, अब संभव हो गई हैं। 


अन्य पोस्ट