कारोबार

छत्तीसगढ़ वाहन व्यापार में जबरदस्त रिकवरी-सिंघानिया
08-Jul-2021 1:06 PM
छत्तीसगढ़ वाहन व्यापार में जबरदस्त रिकवरी-सिंघानिया

रायपुर, 8 जुलाई। रायपुर ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि कोरोना दूसरी लहर के कारण छ.ग. में लॉकडॉउन अप्रेल व मध्य मई तक लागू रहा तदोपरांत व्यापार धीरे-धीरे अलग-अलग जिलों में चालू हुआ। मई में बमुश्किल कुछ ही जिलों में ऑटोमोबाईल व्यवसाय चालू हो पाया था। कुछ जिलों में व्यापार करने की व्यवस्था बनी जिसमें कुल 7308 वाहनों की बिक्री हुई।

श्री सिंघानिया ने बताया कि जून माह में करीब 80-90 प्रतिशत जिलों का व्यापार खुल गया और लगभग पूरे माह प्रदेश में कुल 39376 वाहनों की बिक्री दर्ज की गयी। मई से जून 2021 की तुलना करने पर प्रदेश में 439 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की गई जिसमें साफ तौर पर यह दिखता है कि हमारा प्रदेश की मूलभूत औद्योगिक एवं कृशि व्यवसाय के अच्छा होने के कारण इतनी तेजी से व्यापार सुचारू रूप से चालू हो पाया है।  जून 2020 की तुलना जून 2021 से करने पर लगभग 19 प्रतिशत की वाहन व्यापार में बढ़ोत्तरी वाहन पंजीयन के माध्यम से दर्ज की गई। 

श्री सिंघानिया ने बताया कि राज्य की अर्थ व्यवस्था एवं राज्य सरकार की लगातार ग्रामीण व कृशि पर जोर देते हुए जो नीतियां बनाई गईं, उसी के फलस्वरूप यह ग्रोथ आई है, साथ ही साथ बाजार में वाहन फायनेंस की उपलब्धता, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम होना व लोगों का जागरूक होना की स्वत: के वाहन में सफर करना लाभप्रद है। इन्हीं सब कारणों से वाहन व्यापार में ग्रोथ दर्ज हो रही है। 


अन्य पोस्ट