कारोबार
रायपुर, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, प्रदेश महामंत्री प्रमोद अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता परमानंद जैन ने बताया की रामगोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष-नागरिक आपूर्ति निगम एवं कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस समिति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।
एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रूंगटा ने राम गोपाल अग्रवाल के समक्ष कस्टम मिलिंग में आ रही समस्याएं बताईं। श्री अग्रवाल ने ध्यानपूर्वक सुनकर जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक कराकर हल कराने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, प्रदेश महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता परमानंद जैन, दिलीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल ललित अग्रवाल, नुरू भाई विजय शर्मा, मुरारी भूतड़ा निकुंज सोलंकी, सचिन खंडेलवाल, दिलीप बाफना, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।


