कारोबार
रायपुर, 5 जुलाई। कृति ग्रुप ऑफ में मेगा जॉब फेयर में युवाओं ने रोजगार पाने के लिए जमकर पसीना बहाया। 20 से अधिक कंपनियों ने 210 विद्यार्थियों को साक्षात्कार में शामिल किया। इनमें मुख्यत: आइटी, कंप्यूटर, ग्राफिक मीडिया, मार्केटिंग एंड सेल्स व अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की नौकरी रही। कॉलेज में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में शनिवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। कॉलेज के निर्देशक अभिषेक अग्रवाल ने विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया।
मेगा जॉब फेयर में कॉलेज के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए के अंतिम वर्ष के संकायों के साथ-साथ एमए, एम कॉम व पीजीडीसीए अंतिम वर्ष विद्यार्थियों एवं अन्य कॉलेज के छात्र जिनको नौकरी की आवश्यकता है उन्होंने भी भाग लिया। ग्रुप सीइओ सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ न कुछ कला छिपी होती है। हमें उस कला को पहचानकर सही दिशा में आगे बढऩा चाहिए। विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के साथ रोजगार की तरफ बढ़ते हैं। ऐसे में उनको कॉलेज में ही रोजगार पाने के अवसर मिल रहे हैं। युवाओं को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
आज जॉब फेयर अत्यंत सफल रहा। कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स कॉलेज मैनेजमेंट ने बताया इस जॉब फेयर में आज पे टी एम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,फ्यूजऩ माइक्रो फाइनेंस, आई टी सलूशन और अन्य कंपनियों ने भागीदारी की। कल एक्सिस, फ़ोन पे,एच डी एफ सी, ऐयरटेल और सालासर आज की अन्य कंपनियों के साथ भागीदारी करेंगी। इच्छुक प्रतिभागी दिनाँक 5 जुलाई 2021 को कृति ग्रुप के कैंपस नरदेहा, विधान सभा के पास आकर इस जॉब फेयर में हिस्सा ले सकते है।


