कारोबार

छग युवा कांग्रेस ने बांटा पदाधिकारियों में प्रभार, सुबोध दुर्ग संभाग प्रभारी, अशरफ महामंत्री
05-Jul-2021 12:48 PM
छग युवा कांग्रेस ने बांटा पदाधिकारियों में प्रभार, सुबोध दुर्ग संभाग प्रभारी, अशरफ महामंत्री

रायपुर, 5 जुलाई। राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा, राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी एकता ठाकुर की निर्देश एवं सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी द्वारा प्रदेश पदाधिकारी गण के कार्यों का विभाजन किया गया।

छग युवा कांग्रेस में पदाधिकारियो में कार्य विभाजन किया गया जिसमें संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी और सह प्रभारी बनाये गए। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देश पर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर युवा कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे साथ ही संगठन की समय समय पर बैठक लेकर भारतीय युवा कांग्रेस और पीसीसी छग के निर्देशों का पालन करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। 


अन्य पोस्ट