कारोबार

कलिंगा विवि द्वारा डॉक्टरों का सम्मान
04-Jul-2021 3:31 PM
कलिंगा विवि द्वारा डॉक्टरों का सम्मान

रायपुर, 4 जुलाई। कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा रायपुर के अनेक डॉक्टरों का सम्मान किया गया जिन्होंने पिछले एक वर्ष में अपने घर परिवार कि सुध-बुध भुलाकर कोरोना से लडऩे में भरपुर योगदान दिया। उनके इस उत्कृष्ठ योगदान का सम्मान करते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. विभाग के संयोजक स्मिता प्रेमानंद, छात्र कल्याण अधिष्ठता डॉ. आशा अम्भईकर, हॉस्टल के चीफ वॉर्डन प्रोफेसर ए. विजयानंद तथा कला एवं मानविकीय संकाय कि शिक्षिका कु. अविनाश कौर ने विभिन्न सरकारी तथा निजी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों को सम्मानित किया। 


अन्य पोस्ट