कारोबार
रायपुर, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में 1 जुलाई को डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रविभवन व्यापारी संघ, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/ तेलघानी नाका , एम.जी.रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया रायपुर शाखा, ब्ब्ब्प् ध्ब्।प्ज् बढ़ते कदम, देवेन्द्रनगर के सदस्यों, कर्मचारियों एवं आम नागारिकों का टीकाकरण किया गया।
श्री पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा टीकाकरण अभियान में प्रदेश के जिला प्रभारी विक्रम सिंहदेव एवं संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता एवं विकास आहूजा, तथा सह-संयोजक-प्रवीण पटेल, वैभव सिंहदेव, रजत छाबड़ा, कांति पटेल, राम मंधान रवि ग्वालानी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 जुलाई 2021, शुक्रवार को डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रविभवन व्यापारी संघ, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया रायपुर शाखा, ब्ब्ब्प् ध्ब्।प्ज् बढ़ते कदम, देवेन्द्रनगर के सदस्यों,कर्मचारियों एवं आम नागारिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर की योजना के मुताबिक स्वयं व्यापारी, उनका परिवार, उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। वैक्सीनेशन ही हमको बचा सकता है, साथ ही साथ प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वत: ही मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाये रखें एवं निश्चित अंतराल में हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें । सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने एसोसियेशन के सभी सदस्यों एवं आसपास के दुकानदारों और उनके कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों भी को वैक्सीन लगवायें।


