कारोबार

सेंट्रल जीएसटी बेबीनार में चेम्बर हुआ शामिल
02-Jul-2021 2:22 PM
सेंट्रल जीएसटी बेबीनार में चेम्बर हुआ शामिल

रायपुर, 2 जुलाई। चेम्बर ने पत्र के माध्यम से बी. बी. महापात्रा, प्रिसिंपल कमिश्नर सेंट्रल जी.एस.टी. को  जी.एस.टी. के सरलीकरण एवं विसंगतियों को दूर करने हेतु सुझाव दिये। 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि आज जीएसटी दिवस पर सेंट्रल जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क द्वारा बेबीनार का आयोजन किया गया था। जिसमें बी. बी. महापात्रा, प्रिसिंपल कमिश्नर सेंट्रल जी.एस.टी. रायपुर,  एम राजीव, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी, रायपुर, अमर पारवानी , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर,  सीए ब्रांच रायपुर के चेयरमेन एवं सदस्यगण शामिल हुए थें। 

श्री पारवानी ने बताया कि बी. बी. महापात्रा , प्रिसिंपल कमिश्नर सेंट्रल जी.एस.टी. रायपुर, को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विगत दिनों छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारिक संगठनों की एक मिटिंग हुई थी, जिसमे जीएसटी सरलीकरण एवं विसंगतियों को दूर करने हेतु औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा सुझाव दिए गए थे।  प्राप्त सुझावों का बिन्दुवार विश्लेषण करते हुए पत्र में इन सुझावों को अनुशंसा किए जाने का आग्रह किया गया है। 


अन्य पोस्ट