कारोबार
रायपुर, 2 जुलाई। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब ने बताया कि लौह अयस्क के 2.8 एमटी उत्पादन और 3.18 एमटी बिक्री के साथ एनएमडीसी ने जून माह का अबतक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। माह के दौरान लौह अयस्क का पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18त्न अधिक उत्पादन तथा 28त्न अधिक बिक्री हुई है।
श्री देब ने बताया कि जून21 (वित्तवर्ष22 की पहली तिमाही) तक संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े क्रमश:8.89 एमटी और 9.57 एमटीरहे जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक उत्पादन और 49 प्रतिशत अधिक बिक्री को दर्शाते हैं। इसके साथ ही भारत के सबसे बडे लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसीनेस्थापनाकेबादकिसी भी पहली तिमाही में अबतक के सर्वश्रेष्ठआंकड़ोंकोपारकरलियाहै।
श्री देब ने बताया कि जून के महीने में किरंदुलकाअपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में स्थित इस कॉम्प्लेक्स ने 10.36 एलटी उत्पादन और11.36 एलटी की बिक्र की। इससे वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में इसका उत्पादन 32.13 एलटी और बिक्री 38.82 एलटीतक पहुंच गई जो किरंदुल कॉम्प्लेक्स का पहली तिमाही का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
श्री देब ने बताया कि हम यह आशा करते हैं कि यह हमारे लिए सर्वोत्तम वर्षों में से एक होगा और पहली तिमाही से हमें वह गति प्रदान कर दी है । इस गति से हम वित्त वर्ष 2022 के लिए निर्धारित उत्पादन एवं बिक्री के अपने लक्ष्यों को पार कर सकते हैं। यह विशेष रूप से संतोषजनक इसलिए भी है कि क्योंकि ऐसा मजबूत प्रदर्शन कठिन परिस्थियों में किया गया है।


