कारोबार

परमानंद जैन अ.भा.अ.स. राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत
02-Jul-2021 2:20 PM
परमानंद जैन अ.भा.अ.स. राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत

रायपुर, 1 जुलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूरे देश के अग्रवालों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है इसकी प्रादेशिक और जिला इकाइयां पूरे देश में है। 

पूरे देश में अग्रवाल सम्मेलन के कार्य और अधिक मजबूत करने की दृष्टि से परमानंद जैन के समाज के प्रति निष्ठा, लगन एवं अनुभव को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया गया है। 

यह मनोनयन अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के चेयरमैन हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अनुशंसा पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग  द्वारा किया गया। परमानंद जैन वर्तमान में कॉन्फिड़्रेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स,कैट  के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। 


अन्य पोस्ट