कारोबार
रायपुर, 30 जून। अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर 28 जून को इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा एक एमएसएमई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एस राजकुमार, जोनल मैनेजर द्वारा किया गया और इसमें इंडियन बैंक के कई सम्मानित ग्राहकों और शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर 15 करोड़ के एमएसएमई ऋण मंजूर किए गए और जरूरतमंद ग्राहकों को 9 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
क्षेत्रीय प्रबंधक एस राजकुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में एमएसएमई क्षेत्र के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि एमएसएमई प्रेरणा, इंडियन बैंक का एक ऑनलाइन एमएसएमई व्यापार सलाह कार्यक्रम, महाराष्ट्र राज्य में एमएसएमई और सड़क परिवहन और राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पद्मजा चंदुरु (एमडी एवं सीईओ) तथा बैंक के कार्यकारी निदेशकों की उपस्थिति में शुरू किया गया। स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध एमएसएमई प्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य कौशल विकास और क्षमता निर्माण कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाना है।


