कारोबार
रायपुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि राजधानी रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए व्यापार-व्यवसाय में छूट प्रदान की है।
श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर-कैट के बैनर तले पूरे प्रदेश में व्यापारी, उनके परिवार सहित उनके दुकान-संस्थान में कार्यरत कर्मचारी एवं उनके भी परिवारों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु पिछले 1 सप्ताह से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी व्यापारी संघो के बीच मे जाकर वैक्सीनेशन कैम्प लगवा 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाया जा रहा है।
श्री पारवानी ने बताया कि इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अब पूरे प्रदेश में चेम्बर द्वारा जिन व्यापारियों ने वैक्सीन लगवा ली है, उन व्यापारियों की दुकानों के बाहर यह प्रतिष्ठान 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड है का स्टीकर चिपकाया जाएगा जिससे दुकान में खरीदी करने आने वाले ग्राहकों के मन मे किसी प्रकार से संक्रमण का डर ना रहे, वहीं दूसरी ओर व्यापारी एवं उनके परिवार भी सुरक्षित रहें।


