कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद
29-Jun-2021 12:44 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद

रायपुर, 29 जून। रायपुर नगर निगम द्वारा राजधानी में कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए इन दिनों शिक्षण संस्थाओं में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अग्रसेन महाविद्यालय में भी टीकाकरण केंद्र बनाकर आसपास के वार्ड निवासियों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। इस कार्य में स्थानीय पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने विशेष भूमिका निभाई और वार्ड के नागरिकों से नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने की अपील की।

श्री अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र में आज युवाओं और बड़ी उम्र के लोगों ने समान रूप से उत्साह दिखाते हुए इस अभियान का लाभ उठाया और  कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि कल भी इस केंद्र में पंजीयन के आधार पर सुबह से शाम तक टीके लगाए जायेंगे। इसलिए वार्ड के बचे हुये नागरिक अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान का लाभ उठायें।      

इस अभियान को सार्थक पहल बताते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभी टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है। इसलिए सभी नागरिकों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि  महाविद्यालय के दायित्वों में अब केवल अध्यापन कार्य ही शामिल नहीं है। 

डॉ. राजपूत ने बताया कि बल्कि संस्थान को सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भी सक्रिय प्रयास करना है। इसी वजह से अग्रसेन महाविद्यालय ने अपने परिसर में टीकाकरण बनवाने की पहल की है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अमित अग्रवाल ने इस प्रयास के लिए वार्ड पार्षद को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ ने भी सहयोग किया।


अन्य पोस्ट