कारोबार
रायपुर, 28 जून। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सहित सात मंत्रालय की तरफ से नेशनल लेवल पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में ही खिलौने का निर्माण करने और गेम कोडिंग को बढ़ावा देने के लिए गेम चैलेंज टॉयकेथान रखा गया था। प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, पौराणिक कथाओं पर गेम डिवेलप करने का टास्क दिया गया था जिसमें देशभर के 14132 टीमों ने 17770 आइडिया सबमिट किया।
जिसमें 117 टीम विजेता रही। सभी विनर को प्राइज मनी भी प्रदान किया जाएगा। इस विजेता टीम में कृष्णा पब्लिक स्कूल, डूंडा की टीम कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षया त्रिपाठी ,नौवीं के छात्र हर्षल गुप्ता और अद्वैत गुप्ता ने रामायण गेम तैयार कर विनर की लिस्ट में अपना स्थान अर्जित किया। टीम लीडर अक्षया त्रिपाठी ने गेम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस गेम में सिचुएशन एवं कैरेक्टर से कहानी बनाई जाती है इस गेम में 62 कार्ड हैं 24 कार्ड कैरेक्टर एवं 28 कार्ड सिचुएशन से रिलेटेड है।
इसमें हिंट देने वाले 6 कार्ड और चार मोरल वैल्यू बेस्ड कार्ड हैं। अक्षरा ने बताया कि इस गेम को दो से लेकर 7 लोग एक साथ खेल सकते हैं यह एक स्टोरी टेलिंग कार्ड है हर व्यक्ति को 7 कार्ड और 10 गोल्ड पॉइंट मिलते हैं गेम के आखरी में नई कहानी निकल कर सामने आती है। गेम में मोरल वैल्यूज का भी ध्यान रखा जाता है इस गेम को बनाने में तीनों विद्यार्थियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।


