कारोबार

केआईएसएस विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह, आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पबद्ध हों युवा-लाल
28-Jun-2021 3:45 PM
केआईएसएस विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह, आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पबद्ध हों युवा-लाल

भुवनेश्वर, 28 जून। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की ओर से प्रथम दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में 27 जून 2021 को आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने स्नातकों को बधाई दी और कहा कि आदिवासी समुदायों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है सही माहौल, प्रोत्साहन और समय पर उन्हें तराशने की। उन्होंने स्नातकों को वोकल फॉर लोकल को अपना संकल्प बनाने और अपनी भागीदारी और प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।

प्रो. लाल ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के लिए मेरे दिल में प्रशंसा और सम्मान भरा है, जिन्होंने इस तरह के एक अद्वितीय संस्थान के निर्माण किया। यह एक न्यायसंगत दुनिया का विचार था जिसने डॉ. सामंत को काफी हद तक प्रेरित किया। एक व्यक्ति के प्यार, करुणा, समर्पण और दृढ़ संकल्प से जो हासिल हुआ है वह वास्तव में सराहनीय है। अपनी सुबह का सूरज उगाता हूं खुद, चिरागों के सहारे में जीता नहीं। इस अवसर पर उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट की मानद उपाधि से नवाजा गया। 

समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से ने डी.लिट की मानद उपाधियां ओडिशा के और तीन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रदान की गईं. वे हैं- श्री गिरीश चंद्र मुर्मू, भारत के माननीय नियंत्रक और महालेखा परीक्षक; डॉ. स्वरूप रंजन मिश्रा, केसेस निर्वाचन क्षेत्र के लिए संसद सदस्य, केन्या तथा संस्थापक अध्यक्ष, मेडिहील ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, केन्या और विभु महापात्रा, फैशन डिजाइनर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर, न्यूयॉर्क। 

डॉ. सामंत ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत और डिग्री प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि यह एक सपने के सच होने की कहानी है जिसने 1992-93 में 125 छात्रों के साथ नई शुरुआत की और आज मेरी कल्पना से भी परे जाकर परिवर्तन की एक प्रेरक कहानी बन गई है। शिक्षा का विकास ही देश का विकास है।


अन्य पोस्ट