कारोबार

आईएसबीएम द्वारा 12वीं विद्यार्थियों का ऑनलाईन मॉक टेस्ट
22-May-2021 12:59 PM
आईएसबीएम द्वारा 12वीं विद्यार्थियों का ऑनलाईन मॉक टेस्ट

रायपुर, 22 मई। आईएसबीएम के डिप्टी रजिस्ट्रार एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते एक वर्ष से सभी अध्ययन संस्थान बंद हैं फलस्वरूप विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। घर से पढ़ाई कर रहें 12 वीं के विद्यार्थी अपनी तैयारी का सही मूल्यांकन एवं अपने शैक्षणिक स्तर को परख नहीं पा रहे हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुये आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय ने कक्षा 12वीं के साइंस एवं आर्ट के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाईन टेस्ट पेपर तैयार किये हैं साथ ही उन प्रश्नों के सही उत्तर भी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये हैं। 

श्री तिवारी ने बताया कि विद्यार्थीगण घर बैठे बिना किसी फीस के  मोबाईल या कम्प्युटर के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पेइउनदपअमतेपजलण्मकनण्पद में जाकर यह टेस्ट दे कर ऑनलाईन रिजल्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मॉक परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थीगण अपनी की पढ़ाई का स्वमूल्यांकन  करें । आईएसबीएम ने इस टेस्ट पेपर में महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह तैयार किया है जो विद्यार्थियों को विषयानुरूप तैयारी का अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थीग ण इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों के साथ अपनी पढ़ाई का तुलनात्मक स्तर जान सकते हैं। 

12वीं के बाद विद्यार्थीगण उच्च शिक्षा हेतु अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं जिनमे प्रमुख हैं पी.पी.टी., पी.ई.टी., पी.पीएच.टी. नीट इत्यादि इन प्रवेश परीक्षाओं हेतु ये टेस्ट पेपर उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके जरिये विद्यार्थीगण सतत अभ्यास करते हुये अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं। विवि की यह पहल विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। 

श्री तिवारी ने बताया कि आईएसबीएम विगत चार वर्षों से सुदूर वनांचल में उच्च शिक्षा प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है । चांसलर डा.विनय अग्रवाल की प्रारंभ से यही सोच है कि यह विश्वविद्यालय निरंतर छात्रों के हित में कार्यरत रहे एवं छात्र-कल्याण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाये। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस भी यहां के प्राध्यापकों द्वारा दिया जाता है साथ ही मेघावी छात्रों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान कर उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।


अन्य पोस्ट