बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 28 जनवरी। कोटा नगर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन डीकेपी स्कूल मैदान में नगर पंचायत कोटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। समारोह में लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल, कोटा ने मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति को द्वितीय स्थान मिला। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, संस्था के अध्यक्ष हेमंत थवाईत और प्राचार्य चंद्रावती थवाईत ने इस उपलब्धि पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।


