बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया
28-Jan-2026 2:21 PM
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया

जीएम ने गिनाईं उपलब्धियां, कर्मचारियों के योगदान को सराहा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 28 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय बिलासपुर सहित तीनों मंडलों-बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस पारंपरिक गरिमा और जोश के साथ मनाया गया।

मुख्य समारोह में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने एन.ई. इंस्टिट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई तथा राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर बल दिया।

जीएम ने बताया कि क्षेत्र माल लदान और राजस्व के मामले में अग्रणी बना हुआ है। वित्त वर्ष 2025-26 में 12 जनवरी तक 287 दिनों में 200 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल हुआ और 23,655 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। दिसंबर 2025 तक 56.5 प्रतिशत ऑपरेटिंग रेशियो के साथ यह जोन शीर्ष पर रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड भी प्रदान की गई।

रायपुर–जबलपुर (गोंदिया–बालाघाट मार्ग) नई एक्सप्रेस सेवाएं और रायपुर–राजिम पैसेंजर से कनेक्टिविटी बढ़ी। त्योहारों में 129 विशेष ट्रेनों के 302 फेरे चलाए गए। इस वर्ष 12 फुटओवर ब्रिज, 14 एस्केलेटर, 5 लिफ्ट, प्लेटफॉर्म उन्नयन और कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए। यूटीएस और रेल यात्री ऐप से अनारक्षित टिकटों की मोबाइल बुकिंग 23.58% तक पहुंची; पीआरएस काउंटरों पर डिजिटल भुगतान 41.25% हुआ। ‘रेल मदद’ के लिए वॉर रूम व्यवस्था को शील्ड से सम्मान मिला।

57 किमी नई/डबल/थर्ड-फोर्थ लाइन कमीशनिंग, 162 रूट किमी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और ‘कवच’ परीक्षण से सुरक्षा सुदृढ़ हुई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 50 स्टेशनों का 1939.44 करोड़ रुपये से पुनर्विकास जारी है। आरपीएफ के अभियानों नन्हे फरिश्ते, अमानत और यात्री सुरक्षा की सराहना की गई। कर्मचारियों के कल्याण, स्वास्थ्य, महिला-बाल कार्यक्रम और टीबी उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

समारोह में आरपीएफ, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एंबुलेंस, एनसीसी व स्काउट्स-गाइड्स की परेड, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार वितरण हुआ।

 


अन्य पोस्ट