बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 जनवरी। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत देवनंदन नगर में रिहायशी इलाके में बिना अनुमति बनाए गए तीन मंजिला भवन में संचालित ओयो होटल को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सोमवार को बिलासपुर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया।
देवनंदन नगर के रहवासियों ने निगम को शिकायत दी थी कि उनके इलाके में ओयो होटल चलाया जा रहा है। होटल में युवकों और युवतियों का लगातार आना-जाना बना रहता था, जिससे मोहल्ले का माहौल बिगड़ रहा था। खासकर महिलाओं और युवतियों ने असुरक्षा की भावना जताई थी।
जांच में सामने आया कि भवन मालिक ने केवल रिहायशी निर्माण की अनुमति ली थी। इसके बावजूद भवन में होटल के लिए कमरे तैयार किए गए और लंबे समय से व्यावसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी, जो नियमों का उल्लंघन है। शिकायत मिलने के बाद निगम के भवन विभाग ने मौके पर निरीक्षण किया। जांच में अवैध होटल संचालन की पुष्टि होते ही तत्काल कार्रवाई की गई और पूरे भवन को सील कर दिया गया।


