बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला से करीब 7 लाख 94 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। खुद को महिला का जानकार बताकर ठग ने पहले भरोसा जीता, फिर एटीएम और आधार कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करके बैंक खाते से पूरी राशि उड़ा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू के अनुसार पीड़िता कमलेश टंडन, निवासी अकबर चाल (मिशन अस्पताल के सामने), का परिचय पति के भोपाल एफसीआई में काम के दौरान एचटी चेलानी नाम के व्यक्ति से हुआ था।
यही पहचान ठग के काम आ गई। कुछ दिन पहले महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एचटी चेलानी बताकर पैसों की जरूरत बताई। भरोसा करते हुए महिला ने फोन पे के जरिए 3 किश्तों में कुल 2 लाख 94 हजार रुपए भेज दिए।
इसके बाद ठग ने पैसा वापस लौटाने का बहाना बनाकर महिला से एटीएम कार्ड नंबर, पिन, आधार कार्ड की जानकारी और ओटीपी जैसी संवेदनशील डिटेल ले ली। जैसे ही जानकारी हाथ लगी, खाते से लगातार रकम ट्रांसफर कर ली गई। कुल मिलाकर 7 लाख 94 हजार रुपए खाते से निकल गए। जब पीड़िता को शक हुआ और वह बैंक पहुंची, तब तक सारा पैसा निकल चुका था।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइलधारक एचटी चेलानी के नाम से जुड़ी कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ठगी अकेले उसने की है या किसी गिरोह का हाथ है, पैसा किन खातों में भेजा गया और डिजिटल ट्रेल से क्या कनेक्शन मिलते हैं।
सिविल लाइन पुलिस और साइबर सेल मिलकर आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रही है।


